भुवनेश्वर. राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) डॉ सीबीके मोहंती ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविद-19 की स्थिति स्थिर है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना मामलों की संख्या 600 से 700 के बीच है. उन्होंने बताया कि अन्य देशों से कोरोना वायरस के नये वेरियंट की सूचना मिली है, लेकिन भारत में कोई नया उत्परिवर्तन नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और लोगों को खतरे के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि उन सभी की जांच करना संभव नहीं है. उल्लेखनीय है कि आज ओडिशा में कोरोना के 609 नये मामले पाये गये हैं, जिसमें 122 बच्चे भी शामिल हैं. पांच अगस्त को 805 लोग पाजिटिव पाये गये थे, जिसमें 131 बच्चे शामिल थे. इसी तरह से चार अगस्त को 681 नये कोरोना संक्रमित पाये गये थे, जिसमें 118 बच्चे शामिल थे.
Check Also
गुवाहाटी में बीजद नेताओं की बैठक
भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज भुवनेश्वर। गुवाहाटी में बीजू …