केंद्रापड़ा. केंद्रापड़ा जिले के काजला के पास सोमवार को 108 सर्विस की एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, यह एम्बुलेंस एक मरीज को छोड़ कर लौट रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने देखा कि उसकी सीट के नीचे से धुआं निकल रहा है. उसने तुरंत स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि वाहन की बैटरी और चालक की सीट जल गई है.
आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

