भुवनेश्वर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस (5 सितंबर – रविवार) के अवसर पर 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया. देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को देखते हुए यह पुरस्कार दिया जाता है. इन 44 पुरस्कार विजेताओं में दो शिक्षक ओडिशा के हैं. इनमें से एक हैं भद्रक के जिला सरकारी स्कूल के अशोक कुमार सतपथी और गंजाम जिले के छतरपुर में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यकारी प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सेठी. राष्ट्रपति ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक उनके इस विश्वास को मजबूत करते हैं कि आने वाली पीढ़ी हमारे योग्य शिक्षकों के हाथों में सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में शिक्षकों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है. लोग अपने शिक्षकों को जीवन भर याद करते हैं. जो शिक्षक अपने छात्रों का स्नेह और भक्ति से पालन-पोषण करते हैं, उन्हें अपने छात्रों से हमेशा सम्मान मिलता है.
Check Also
मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …