कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मलेन की कटक इकाई द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मलेन के अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने कटक इकाई की सदस्यों के साथ डॉ जीवन झुंझुनवाला, व्याख्याता (वाणिज्य), क्राइस्ट महाविद्यालय, कटक को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका सम्मान किया. डॉ झुनझुनवाला पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर क्राइस्ट महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. वह वाणिज्य के एक सुप्रसिद्ध शिक्षक हैं और कई गरीब बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहें हैं. इस सम्मान के लिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रति आभार जताया. साथ ही समाज में निःस्वार्थ भाव से समाज के हित के लिए अपनी सेवा देने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्षा संतोषी चौधरी, कटक जिला कोषाध्यक्ष आरती अग्रवाल, जिला सहसचिव कौशल्या मोड़ा आदि सदस्य उपस्थित थीं.
इस कार्यक्रम की योजना को लेकर संतोषी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्तल वर्चुअली शामिल हुए तथा अपना मार्गदर्शन दिया. इस दौरान कई कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा हुई तथा आगामी दिनों में और भी कई कार्य कटक जिला इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला सचिव इति पोद्दार, उपाध्यक्ष सिद्धार्थिनी टिबड़ेवाल, सह सचिव सुनिता सिंधी, कुमुद भूत, ललिता, सुनीता, सुनीता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, आशा पाटोदिया उपस्थित थीं.