भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित जयदेव विहार इलाके में एक युवक का शव सड़क किनारे पाया गया है. बताया जाता है कि वह ऑनलाइन डिलीवरी कार्य से जुड़ा था. जानकारी के अनुसार, आज सुबह बीजू पटनायक कॉलेज के पास इस युवक को सड़क किनारे मृत पाया गया. उसकी पहचान एक ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के रूप में हुई है, जबकि उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इसी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

