-
राजधानी भुवनेश्वर में हुई 64 लाख रुपये की ठगी
भुवनेश्वर. ओडिशा में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक आंकड़े के अनुसार, ओडिशा में इसी साल अगस्त में 1.28 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. यह डेटा भुवनेश्वर शहरी पुलिस जिला (यूपीडी) के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा जारी किया गया है.
इसमें बताया गया है कि जालसाजों ने अगस्त महीने के दौरान अकेले राजधानी भुवनेश्वर से 64 लाख रुपये से अधिक ठगने में कामयाबी हासिल की. हालांकि, भुवनेश्वर यूपीडी के अधिकारी 9.21 लाख रुपये वापस लाने या ब्लॉक करने में कामयाब रहे हैं.
आंकड़े के मुताबिक, साइबर सेल को अगस्त में ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी कुल 475 शिकायतें मिली हैं. भुवनेश्वर यूपीडी के साइबर हेल्प डेस्क ने कहा कि कुल कॉल में से 245 भुवनेश्वर से जबकि 230 कॉल राज्य के अन्य हिस्सों से प्राप्त हुए थे.
पुलिस ने बताया कि जून में 13 मामले दर्ज किए गए हैं और 72 मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए हैं.
साइबर हेल्प डेस्क, भुवनेश्वर यूपीडी द्वारा अगस्त महीने के लिए संकलित साइबर केस डेटा के अनुसार, भुवनेश्वर में यूपीआई धोखाधड़ी के 104 मामले, क्रेडिट/डेबिट कार्ड में धोखाधड़ी के 28 मामले तथा अन्य 113 कॉल प्राप्त हुई. आंकड़े के अनुसार, कुल धोखाधड़ी की राशि 1,28,25,184 रुपये है. भुवनेश्वर से धोखाधड़ी की राशि 64,24,705 रुपये है. इनमें से 9,31,537 रुपये रिफंड या ब्लॉक कर लिये गये हैं.