-
1 अप्रैल 2021 से 31 अगस्त 2021 तक 63.04 मिलियन टन माल किया गया लदान
-
लगातार तीसरी बार मंडल ने तीन महीनों में भारतीय रेलवे में शीर्ष स्थान हासिल किया
भुवनेश्वर. खुर्दारोड मंडल ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 31 अगस्त 2021 तक 63.04 मिलियन टन का माल लदान करके भारतीय रेलवे में सर्वोच्च माल लदान मंडल का दर्जा पाया है. इस प्रकार मंडल ने भारतीय रेलवे में लदान के इतिहास में एक नया कीर्ति स्तंभ हासिल किया है. विपरीत परिस्थितियों और कोविद संक्रमण की दूसरी लहर के कारण कम हुए कार्यबल के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की गई है.
अगस्त-2021 के दौरान खुर्दारोड मंडल ने विभिन्न लदान स्थानों से 13.10 मिलियन टन का माल लदान किया है. यह लगातार तीसरी बार है कि मंडल ने जून-2021, जुलाई-2021 और अगस्त-2021 तीन महीनों में (माहवार) भारतीय रेलवे में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जून में मंडल ने 12.74 मिलियन टन तथा जुलाई में 13.12 मिलियन टन का माल लदान किया था. अगस्त-2021 में खुर्दारोड मंडल ने 1655 रेकों अर्थात् 53.4 रेक प्रतिदिन का लदान करके तालचेर से सर्वोत्कृष्ट लदान का रिकॉर्ड दर्ज किया है. रिंकेश रॉय, मंडल रेल प्रबंधक, खुर्दारोड ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को को बधाई दी. उन्होंने हितधारकों और आम जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामग्रियों और कच्चे माल के परिवहन की दिशा में सभी को सतत कठिन परिश्रम करने के लिए अनुरोध किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

