-
गरज के साथ गिर सकती है बिजली – आईएमडी
भुवनेश्वर. अगले पांच दिनों तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान भारी बारिश के बीच गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी जानकारी दी. आईएमडी की नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मालकानगिरि, कोरापुट, मयूरभंज, केंदुझर, सुंदरगढ़, नुआपड़ा, नवरंगपुर, कलाहांडी, गजपति, गंजाम, पुरी, कंधमाल, रायगड़ा और नयागढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दूसरे दिन नवरंगपुर, कोरापुट, मालकानगिरि और रायगड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, नुआपड़ा, कलाहांडी, कंधमाल, बौध, नयागढ़, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज और बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
तीसरे दिन कोरापुट, नवरंगपुर, कलाहांडी और नुआपड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर तथा चौथे दिन मालकानगिरि, कोरापुट, गजपति, गंजाम, पुरी, खुर्दा और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. .
इसी तरह पांचवें दिन बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, अनुगूल, ढेंकानाल, सोनपुर और बलांगीर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.