भुवनेश्वर. राजधानी स्थित लिंगराज मंदिर आज फिर भक्तों के लिए खुल गया है. अप्रैल में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण यह मंदिर आम जनता के लिए महीनों तक बंद रहा. नौ अगस्त को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के एक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस दौरान मंदिर खुलने पर किसी भी भक्त को मंदिर क्षेत्र के गर्व गृह के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल सुरक्षित दूरी से ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी. मंदिर में भोग या कोई प्रसाद नहीं चढ़ाने दिया जायेगा.
किसी भी समय सिंघद्वार से अदा-कथा तक अधिकतम 100 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी. अधिसूचना में कहा गया है कि गर्भगृह दर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह, सेवायत भगवान को कोई भी प्रसाद नहीं दे पायेंगे. केवल दर्शन की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही बीएमसी ने 23 अगस्त को जारी एक अन्य कार्यालय आदेश में कहा था कि उसके अधिकार क्षेत्र के तहत किसी भी धार्मिक संस्थान के अंदर केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

