Home / Odisha / कटक में 2014 में दाल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी

कटक में 2014 में दाल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी

  • गैंगस्टर डी ब्रदर्श ने ली थी फारूक तैयब की हत्या की सुपारी

  • गिरफ्तार पांचवें आरोपी के बयान से हुआ खुलासा

कटक. कटक के मालगोदाम में साल 2014 में दाल व्यापारी मोहम्मद फारूक तैयब की हत्या की सुपारी गैंगस्टर डी ब्रदर्श ने ली थी इनके निर्देश पर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आज गिरफ्तार एक आरोपी के बयान से इस बात खुलासा हुआ है. इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या पांच हो गई है.

आरोपी की पहचान कटक के मंगलाबाग थाना अंतर्गत रानीहाट गोपालसाही निवासी शंकर उर्फ ​​दीपक कुमार नायक (33) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, फारूक 12 नवंबर 2014 की शाम करीब 4 बजे मालगोदाम बिजनेस सेंटर में अपनी दुकान में बैठा था. इसी दौरान आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर आए और अपने मूसरों के साथ करीब से उस पर गोलियां चला दीं. नतीजतन, फारूक मौके पर ही गिर गया और बाद में उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फारूक की हत्या के पीछे का मकसद जबरन वसूली के पैसे देने से इनकार करना था.

उस समय जांच के दौरान अपराध में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था, लेकिन शंकर पिछले सात साल से फरार था.

शंकर को आज सुबह 10.30 बजे कटक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. वह कटक से चेन्नई के लिए निकलने वाला था. इस दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और दो राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पूछताछ में उसने वारदात में अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात स्वीकार की. उसने स्वीकार किया कि गैंगस्टर डी ब्रदर्स के निर्देश पर अपराध किया. उन्होंने फारूक को मारने का ठेका (सुपारी) लिया था.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *