नयागढ़. जिले में एक खंडपड़ा थाना क्षेत्र के बिरिडिहिया गांव में रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक महिला की मौत हो गयी,, जबकि उसका पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक महिला की पहचान हरप्रिया पाट्टजोशी के रूप में बतायी गयी है. बताया जा रहा है कि जब वह रसोई में खाना बनाने में व्यस्त थी, तभी एलपीजी गैस सिलिंडर में आग लग गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,, जबकि उसकी 6 साल की बेटी और 5 महीने का बेटा घायल हो गया. उन्हें बचाने के दौरान उसका पति भी गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे की सूचना मिलते ही खंडपड़ा से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

