शैलेश कुमार वर्मा, कटक
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नारायणी माता सैन समिति द्वारा अलवर वाली श्रीश्री 1008 नारायणी सती माता का 12वां वार्षिकोत्सव 5 सितंबर (रविवार) को बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. श्री नारायणी माता सैन समिति के सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में स्थानीय भजन कलाकार रिद्धि सिद्धि सैन, गोपाल भाई, पवन शर्मा, गोपी शर्मा, अनिल शर्मा तथा अन्य कलाकारों द्वारा नारायणी माता का सुमधुर भजनों का कार्यक्रम 5 सितंबर (रविवार) को दोपहर 2 बजे से माता का भजन एवं ज्योत प्रज्वलित किया जाएगा. कार्यक्रम के उपरांत संध्या 7 बजे से प्रसाद सेवन का आयोजन किया गया है. पवन कुमार वर्मा ने सभी नारायणी माता भक्तों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें.