भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 131 बच्चे संक्रमित हुए हैं, जबकि कुल 887 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 515 तथा स्थानीय संक्रमण के 372 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना ओर जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 27, बालेश्वर जिले में 56, बरगड़ जिले में 9, भद्रक जिले में 9, बौध जिले में 1, कटक जिले में 119, देवगढ़ जिले में 9, ढेंकानाल जिले में 16, गजपति जिले में 3, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 37, जाजपुर जिले में 43, झारसुगुड़ा जिले में 5, कलाहांडी जिले में 1, कंधमाल जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 15, केंदुझर जिले में 19, खुर्दा जिले में 323, कोरापुट जिले में 4, मालकानगिरि जिले में 2, मयूरभंज जिले में 31, नवरंगपुर जिले में 2, नयागढ़ जिले में 11, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 39, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 21, सुंदरगढ़ जिले में 7, स्टेट पूल में 69 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 1035
अब तक कुल परीक्षण 17666741
अब तक कुल पाजिटिव 1003210
अब तक कुल स्वस्थ हुए 987369
अब तक कुल मौत 7,562
अब तक कुल सक्रिय मामले 8226