शैलेश कुमार वर्मा.कटक
भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घ जीवन की कामना की। भाइयों ने बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन देकर उपहार भी दिए. घरों में विशेष पकवान बनाकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई एवं पंडितों द्वारा यजमानों को रक्षा सूत्र भी बांधा गया. रक्षाबंधन के दिन कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर बहन के कमी को पूरा किया गया एवं पुलिस कर्मियों द्वारा बहन की रक्षा की जिम्मेदारी ली गई. कटक में कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल द्वारा अपने निवास स्थान पर रक्षाबंधन का भव्य आयोजन किया गया एवं उनके कई सगे संबंधी ने आकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर श्री विजय खंडेलवाल ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन पर बधाई देते हुए बहनों की लंबी उम्र की कामना की और कहा कि भाई बहन का यह प्रेम का पर्व रक्षाबधन दिन प्रतिदिन बड़े ही खुशियों एवं उमंग के साथ मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक कर हाथ में रेशम की धागा का राखी बांध भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई द्वारा बहन को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिया जाता है एवं बहन की रक्षा की जिम्मेदारी भाई लेता है. इस पर्व पर पर खासकर छोटे बच्चों में भारी उत्साह दिखाई दिया.