भुवनेश्वर. सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती उपलक्ष्य में खुर्दा रोड मंडल द्वारा सद्भावना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रिंकेश रॉय, मंडल रेल प्रबंधक, खुर्दा रोड, कल्याण पट्टनायक, अपर मंडल रेल प्रबंधक (अवसंरचना), अशोक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), शाखा अधिकारीगण और अन्य कर्मचारीगण द्वारा “सद्भावना दिवस शपथ” ली गई. इस अवसर पर सभी ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेदों को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा की.
मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस मनाया गया. रंजन कुमार मोहंती, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, खुर्दा रोड ने कार्यक्रम का संचालन किया.