-
दूरसंचार सचिव को तत्काल एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया
कोरापुट. संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अविभाजित कोरापुट में पर्यटन और दूरसंचार कनेक्टिविटी के विकास की दिशा में बड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वैष्णव ने शनिवार को कोरापुट जिले का दौरा किया. मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए वैष्णव ने कहा कि अविभाजित कोरापुट बहुत खूबसूरत है, लोग स्विट्जरलैंड क्यों जाएं! रेलवे क्षेत्र में पर्यटन के विकास में सहयोग करेगा.
उन्होंने कहा कि आज के युवा कनेक्टिविटी पर निर्भर हैं और उन्होंने दूरसंचार सचिव को इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए तत्काल एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. इस यात्रा के दौरान मंत्री भाजपा के नेताओं के साथ नवरंगपुर और कलाहांडी जिला में भी गये. इस दौरान उन्होंने नवरंगपुर में एक महिला से आग पर भूना हुआ मक्का का मजा भी लिया.