भुवनेश्वर. खुर्दा जिले के जनकिया थाना क्षेत्र के गोलाबाई गांव में शनिवार को हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के भरत बेहरा की पत्नी रंगा बेहरा के रूप में हुई है. आज सुबह हाथी ने उस समय उस पर हमला कर दिया था, जब वह अपने घर के पिछवाड़े से फूल तोड़ने गई थी.
परिजनों ने उसे बचाया और खुर्दा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस बीच सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे. एसीएफ गोविंद विस्वाल ने रंगा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार 15 दिनों के भीतर तत्काल मुआवजे के रूप में 40,000 रुपये और अतिरिक्त 3.60 लाख देने का आश्वासन दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

