बालेश्वर. जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के मधुबन ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर शुक्रवार की रात हुए हादसे में एक स्कूटर चालक की मौत हो गयी. यहां एक कंटेनर ट्रक ने स्कूटर चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गयी. मृतक की पहचान जालेश्वर के नुआबाजार इलाके के लक्ष्मीधर पात्र के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, स्नैक्स के डिब्बों से लदा ट्रक कोलकाता से बालेश्वर की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्ष्मीधर के स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी और उसे लगभग 100 मीटर तक खींच लिया.
इससे लक्ष्मीधर की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी में आग लग गई, जिससे ट्रक भी आग की चपेट में आ गया और स्नैक्स के डिब्बे जलकर खाक हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर जलेश्वर और बस्ता से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बाद में जालेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मीधर के शव को कब्जे में ले लिया.