-
चाय दुकान में आनलाइन पेमेंट कर डिजिटल इंडिया की ताकत देखी
-
बोले – मेरा देश बदल गया है, बहुत आगे बढ़ गया है
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर.
ओडिशा में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज काफी खुशमिजाज दिखे. इस दौरान उन्होंने एक छोटे गांव में चाय की चुस्की ली तथा आनलाइन पेमेंट किया. इतना ही नहीं, उन्होंने एक गांव में पारंपरिक लोकनृत्य कलाकारों के साथ कदम मिलने का प्रयास भी किया.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ने कल से ओडिशा में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. आज वह इस यात्रा के दौरान कोरापुट जिले में पहुंचे थे. यात्रा दौरान चाय पीने का मन हुआ तो वे एक गांव में चाय की दुकान पर पहुंचे. वहां आम आदमी की तरह बैठककर चाय का मजा लिया तथा इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से आनलाइन पेमेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना का एक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज का युग डिजिटल का है. डिजिटल पेमेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा देश बदल गया है, बहुत आगे बढ़ गया है.
इसके बाद उन्होंने कोरापुट जिले के पयाकुट गांव में स्थानीय लोक नर्तकियों के साथ डांस स्टेप्स का मिलान करने की कोशिश भी की. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आकर्षण का केंद्र रहे. साथ ही सिमिलिगुड़ा के पास नालको गेट के सामने कोरापुट के पूर्व लोकसभा सांसद जयराम पांगी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक टोपी पहना कर केंद्रीय केंद्रीय रेल मंत्री का स्वगत किया. मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान नालको दामजोड़ी क्षेत्र में हनुमान की सबसे बड़ी एक प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे और अपनी साथियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
Folk Dance! Happiness! Memories!
Trying to match the dance steps with local folk dancers at Payakut Village in Odisha.@BJP4Odisha#JanAshirwadYatra pic.twitter.com/mwda49D566
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 20, 2021