- ओलंपिक के विजेताओं के शान में जलाया मसाल, विजेताओं को दी गई बधाई.
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने युवाओं में भरा जोश
कटक. सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा कटक के बालू बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं जोश के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल, वरिष्ठ संरक्षक गणेश प्रसाद कंदोई, प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी, प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने मिलकर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया. तत्पश्चात भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारों से पूरा मंदिर गूंज उठा. ध्वजारोहण कार्यक्रम में ओलंपिक विजेताओं के शान में मशाल जलाकर अभिनंदन किया. मंच का संचालन महासचिव कमल सिकारिया द्वारा किया गया.
उसके बाद विजय खंडेलवाल ने अपने ओजस्वी भाषण से राष्ट्रवाद के प्रति युवाओं में जोश भर दिया. इस अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए गणेश प्रसाद कंदोई, नथमल चनानी, शैलेश कुमार वर्मा आदि ने राष्ट्रवाद पर अपने विचार रखते हुए लोगों में राष्ट्र भावना जगाने का काम किया. इस अवसर पर विजय खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, श्रीमती संपत्ति मोड़ा एवं राजेश चौधरी को सम्मानित किया गया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल (छोटू), कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, राममूर्ति तिवारी, मुकुंद सिन्हा, सुधाकर शाही, पवन चौधरी, अशोक विश्वास, विनय खंडेलवाल, सुरेश कमानी, रंजन सिन्हा, अनिल वर्मा, संजय ओझा उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में महासचिव कमल सिकारिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया एवं श्याम बाबा मंदिर के संयोजक पवन चौधरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.