बालेश्वर. जिले के जलेश्वर बाजार में डील करते समय छापा मारकर ब्राउन शुगर सहित इस गैरकानूनी व्यापार में लिप्त तीन व्यापारियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान 2 किलो 402 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कि गई है. जब्त ब्राउन शुगर का बाजार भाव करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपया बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जलेश्वरपुर के मुमताज खान, जगतसिंहपुर के उदयनाथ रथ एवं कटक के प्रदीप कुमार दास के रूप में हुई है. मालूम हो कि लगातार एसटीएफ की टीम बालेश्वर में छापेमारी कर ब्राउन शुगर एवं गैरकानूनी विदेशी शराब आदि जब्त कर रही है.
Check Also
ओडिशा में शिक्षक व शिक्षा का विकास होगा- धर्मेंद्र प्रधान
कटक राधानाथ उच्चतर शिक्षा अनुसंधान संस्थान के शताब्दी समारोह में केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा …