बालेश्वर. जिले के जलेश्वर बाजार में डील करते समय छापा मारकर ब्राउन शुगर सहित इस गैरकानूनी व्यापार में लिप्त तीन व्यापारियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान 2 किलो 402 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कि गई है. जब्त ब्राउन शुगर का बाजार भाव करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपया बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जलेश्वरपुर के मुमताज खान, जगतसिंहपुर के उदयनाथ रथ एवं कटक के प्रदीप कुमार दास के रूप में हुई है. मालूम हो कि लगातार एसटीएफ की टीम बालेश्वर में छापेमारी कर ब्राउन शुगर एवं गैरकानूनी विदेशी शराब आदि जब्त कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

