कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 9.30 बजे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा के कार्यालय, रघुनाथजी लेन (तेलंगा बज़ार) में संस्थापक अध्यक्ष एवं अध्यक्ष सुरेश कमानी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय अमृत महोत्सव हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया, अध्यक्ष सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पूर्वा, विशिष्ट सलाहकार मोहनलाल सिघीं सत्यनारायण भरालेवाला, जय प्रकाश जोशी, रमेश बंसल, नंद किशोर जोशी, उपाध्यक्ष कमल सिकरिया, पदम कुमार भावसिंका ऑक्सीजन वितरण अधिकारी प्रकाश अग्रवाल, सुनील शर्मा, गौरव कमानी आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं अनेक सदस्यगण उपस्थित थे. अध्यक्ष ने सर्व प्रथम सभी का स्वागत करते हुए बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान को सर्वश्रेष्ठ की मान्यता दिलाने की पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं समुदाय में अहंकार को छोड़कर एकीकरण पर जोर दिया. सूर्यकांत सागनेरिया, मोहनलाल सिंघी, कमल सिकरिया, पदम भावसिंका, संध्या अग्रवाल, नंदकिशोर जोशी ने देश के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किये. दिनेश जोशी ने राष्ट्रीय गीत गाकर सबको मंत्र मुग्द कर दिया. सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम यूपीएमएस के राजकुमार सुल्तानिया, राजकुमार शर्मा, संगठन सचिव जोगिंदर अग्रवाल कैलाश राम पारिख, गोविंद उपाध्याय, सोनू कमानी का विशेष सहयोग रहा। अंत में जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पूर्वा धन्यवाद ज्ञापन किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

