भुवनेश्वर. 75वें स्वस्तंत्रता दिवस के अवसर पर कोविद नियमों का पालन करते हुए उत्कल चैंबर आफ कामर्स ने तिंरगा फहराया तथा आजादी व कोरोना महामारी के संघर्ष में शहीद योद्धाओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. आज सुबह उत्कल चैंबर आफ कामर्स के परिसर में आयोजित अमृत महोत्सव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शारदा ने तिरंगा फराया. इस मौके पर संयुक्त महासचिव डा अक्षय खंडेलवाल, कार्यकारी सदस्य प्रकाश बेताला, उपाध्यक्ष दीपक राठौड़ के साथ अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थिति पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचारों को रखा देश को आगे ले चलने में सभी से सहयोग देने का आह्नान किया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …