-
तेरापंथ कन्या मंडल की क्विज प्रतियोगिता आयोजित
भुवनेश्वर. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी स्थित तेरापंथ भवन में जमकर देशभक्ति की बयार बही. आज सुबह जहां तिरंगा फहराकर अमृत महोत्सव मनाया गया, वहीं शाम को तेरापंथ कन्या मंडल ने क्विज प्रतियोगिता के जरिये देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाया.
आज सुबह केंद्रीय अल्पसंख्यक के सदस्य तथा तेरापंथ समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश बेताला ने तिरंगा फराया तथा आजादी के साथ-साथ कोरोना महामारी के संघर्ष में शहीद होने वाले योद्धाओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा देश को आगे ले जाने तथा जरूरतमंदों की सेवा करने में अपना-अपना सहयोग देने का आह्वान किया. झंडोत्तोलन के अवसर पर तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष नरपत बेताला, तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला, महिला मंडल अध्यक्ष मधु गीड़िया, कन्या मंडल की संयोजक झलक बेताला और समाज के वरिष्ठ श्रावक और श्राविकाएं, जसवंत जैन, वीरेंद्र बेताला की उपस्थिति रही. इसके बाद आज शाम चार बजे देशभक्ति पर आधारित एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. तेरापंथ कन्या मंडल की संयोजक झलक बेताला एवं सहसंयोजक प्रेक्षा बेताला के नेतृत्व भक्ति पूर्ण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें तेरापंथ महिला मंडल, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेयुप के अलावा समाज के वरिष्ठन जन उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

