कटक. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की प्रांतीय संस्थापक इकाई अध्यक्ष संतोषी चौधरी और कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल ने शहर के एक स्कूल में बच्चों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. यहां 100 बच्चे और 35 शिक्षक हैं. इनको अपनी शाखा की तरफ से आवश्यक सामग्रियां प्रदान की. इसमें हैंड सेनिटाइजर 50 पीस, मास्क 100 पीस, बिस्कुट 100 पैकेट, बच्चों के लिए चॉकलेट 400 पीस, बच्चों के लिए 100 बैट-बॉल, 100 केला, नहाने की साबुन 100 पीस के साथ-साथ शैम्पू, टूथ ब्रश, बच्चों के लिए कपड़े, बड़ों के लिए कपड़े प्रदान किये गये. साथ ही संस्था की सदस्याओं ने बस्ती के बच्चों के साथ राष्ट्र ध्वज का आरोहण किया. इस कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष सुनीता सिंधी, सचिव मंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित वर्मा इत्यादि शामिल थे. कटक जिला अध्यक्ष आरती की पुत्री धृति अग्रवाल और पति अनुज अग्रवाल ने भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सामग्री वितरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह सब कार्य संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्रमणि त्रिपाठी की प्रेरणा से सम्भव हुआ.
Check Also
ओलिवुड अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने की प्रेमी अनुराग पंडा से शादी
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय …