गोविंद राठी, बालेश्वर
यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में दिवंगत लोकप्रिय नेता अरुण दे को श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के विभिन्न जगहों के साथ शहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बीजू जनता दल द्वारा यहां के होटल हरीप्लाजा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. शाम को यहां के पूर्व सांसद तथा पार्टी के जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार जेना की अध्यक्षता में आयोजित सभा में राज्य के मंत्री तथा जिला पर्यवेक्षक प्रताप देव, मंत्री प्रताप जेना एवं देवी मिश्र सहित राज्य बीजू जनता दल की अध्यक्षा सुभाषिनी जेना, सदर विधायक स्वरुप कुमार दास, रेमुना विधायक सुधांशु शेखर परिडा, पूर्व मंत्री तथा भोगराई विधायक अन्नत कुमार दास, संतोष खटवां रेमुना के पूर्व विधायक सुदर्शन जेना सहित बीजू जनता दल के कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.
इसके अलावा स्थानीय सिद्धि कल्याण मंडप में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. श्रमिक नेता अरुण कुमार स्वाईं की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में यहां के पूर्व नगरपाल आलोक साहू, पूर्व विधायक जीवन प्रदिप दास, भक्तों त्रिपाठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजीव गिरि, वरिष्ठ पत्रकार रंजन बाग, विक्रम पंडा, गौरांग पाणिग्राही, मानस दास पटनायक, गिरीश दास, चितरंजन पंडा, नीलगिरी विधायक सुकांत नायक, बाबी पति तथा विभिन्न दलों के युवा एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहकर अपने प्रिय नेता अरुण दे को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उनके निवास स्थान पर भी राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने जाकर उनके फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि. राज्य के दिग्गज भाजपा नेता ने उनके निवास स्थान पर जाकर अमेरिका में रहने वाली उनकी इकलौती बहन डा. बासंती दे चक्रवर्ती से भी मुलाकात कर दादा के निधन पर शोक जताया. इधऱ, स्मरण अरुण संगठन की तरफ से यहां के स्टेशन चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इसके साथ ही संगठन की तरफ से 50 से ज्यादा युवकों ने अपने प्रिय नेता के निधन पर अपने सिर का मुंडन करवाया.