-
कला में पास दर 58 प्रतिशत रही
भुवनेश्वर. शनिवार दोपहर को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 12वीं कला व वोकेशनल शिक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. एक पत्रकार सम्मेलन में राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने विधिवत रुप से इसकी घोषणा की. इस बार कला में 98.58 प्रतिशत रेगुलर छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हैं. इसमें से 95 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.
कला में कुल 1 लाख 86 हजार 685 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. प्रथम श्रेणी में 30 हजार 685 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. दूसरी श्रेणी में 46,563 तथा तीसरी श्रेणी में 1,19,505 छात्र-छात्रों को सफलता मिली है. इसी तरह कंपार्टेमेंटल में 206 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है.
इस बार छात्रों की पास दर 85.89 प्रतिशत रही, जबकि छात्राओं की पास दर 92.34 प्रतिशत रही है. इसी तरह वोकेशनल में कुल 6197 छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया गया था, जिसमें से 5331 पास हुए हैं. यहां पास दर 86.02 प्रतिशत रही. उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं में 1076 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 1836 द्वितीय श्रेणी में तथा 2219 तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रों की पास दर 83.85 प्रतिशत रही, जबकि छात्राओं की पास दर 88.4 प्रतिशत रही है.