-
सीडीए के निचले इलाकों में भरा पानी, लोगों ने जताई नाराजगी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
शनिवार को लगातार एक घंटे की झमाझम बारिश में कटक शहर पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया. जगह-जगह पर पानी भरने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सीडीए के निचले इलाकों में घुटनों भर पानी जमा रहा. शनिवार शाम को हुई बारिश में जलजमाव से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोगों के मुंह से एक ही बात सुनने को मिली कि कटक नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले जाम हैं, जिससे सड़कों पर गंदगी पानी में बहती नजर आती है. सीडीए सेक्टर 6 एवं 7 में थोड़ी भी बारिश होने से सड़कों पर घुटनों भर पानी लगने के कारण आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नालों का शौच सड़कों पर बहने लगता है, जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. लोगों ने इसकी शिकायत यहां के स्थानीय विधायक मोहम्मद मुकीम से भी की, लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. शनिवार के हुई बारिश से कटक के नंदी साही, झोला साही, खाननगर, गोपालजी मठ, भगतपुर, बंगाली साही, सीडीए सेक्टर 6-7, बादामबाड़ी आदि इलाकों में काफी जलजमाव देखने को मिला.