-
कहा-कोरोना मरीजों की सेवा सतत चलती रहेगी
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
भुवनेश्वर के नामी उद्योगपति सुभाष चन्द्र गुप्ता के जन्म 13 अगस्त को पूरे दिनभर ईश्वर सेवा, गुरुसेवा, गोसेवा और दरिद्रनारायण सेवा का कार्यक्रम चला. सुबह में उनका जन्मदिन उनके जीवन की वास्तविक प्रेरणा उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला गुप्ता और उनके पूरे परिवार तथा स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया.
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में पिछले लगभग डेढ़ सालों से सुभाष चन्द्र गुप्ता कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. अपने जन्मदिन पर गुप्ता ने कहा कि उनकी यह सेवा आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वह महामारी के समय में जरूरमंदों के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे.