ढेंकानाल. जिले के कामाख्यानगर प्रखंड के नुआ बाजार में गुरुवार को आबकारी अधिकारियों ने एक अवैध शराब निर्माण इकाई पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान कपिलेश्वर साहू के रूप में हुई है. आरोप है कि वह शराब के अवैध निर्माण और बिक्री में शामिल था. जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लगभग 40 लीटर स्प्रिट, प्रतिष्ठित शराब ब्रांडों के स्टिकर, शराब निर्माण उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

