-
विजय खंडेलवाल ने जताया आभार, लोगों से सैल्यूट तिरंगा के साथ जुड़ने का किया आह्वान
-
कहा – देशभर में देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने में करेंगे भरपूर मदद
-
सैल्यूट तिरंगा का पूरे भारतवर्ष में बड़ी तेजी से हो रहा विस्तार: वर्मा
-
दोनों उपाध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
-
कहा- इन दोनों के आने से संस्था पहुंचेगी एक नई ऊंचाई की ओर
कटक. कटक के वरिष्ठ समाजसेवी तथा उद्योगपति डॉक्टर विजय खंडेलवाल को सैल्यूट तिरंगा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनके साथ ही राउलकेला के समाजसेवी एवं राउलकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रह चुके श्री सुब्रत पटनायक को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. इस जिम्मेदारी के प्रति आभार जताते हुए डॉ विजय खंडेलवाल ने कहा कि देश में लोगों के बीच देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने में वह संगठन को हर तरह की मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि देश की सभी जनता को इस राष्ट्रवादी संगठन के साथ जुड़ने की जरूरत है. भारतीय संस्कृति और भारतीयता की रक्षा के लिए यह संगठन कार्य कर रहा है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इसके साथ जुड़ना चाहिए. डॉक्टर खंडेलवाल ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और संगठन के सभी सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा. उल्लेखनीय है कि डॉ विजय खंडेलवाल कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष होने के साथ-साथ दर्जनों सामाजिक संगठनों में और खेल जगत में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इतना ही नहीं उद्योग जगत में भी उन्होंने बहुत कम समय में ही अपनी प्रतिभा को स्थापित किया है. आज डॉक्टर विजय खंडेलवाल किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
इधर, ओडिशा प्रदेश के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने कहा कि सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन का पूरे भारतवर्ष में बड़ी तेजी से विस्तार हो रहा है. भारतवर्ष के 24 राज्यों में संगठन का विस्तार हो चुका है और सभी जगह टीम का गठन भी तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि सैल्यूट तिरंगा मात्र 4 वर्षों में 24 राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर काम कर रहा है. इधर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने दोनों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में इनके प्रयास से सैल्यूट तिरंगा ओडिशा में ही नहीं भारतवर्ष के कई राज्यों में मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर ओडिशा प्रदेश के प्रभारी श्री नथमल चनानी, महासचिव कमल सिकारिया, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, समाजसेविका संपत्ति मोड़ा सहित शहर के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है.