-
तीन की हालत गंभीर
-
आयोजकों के कार्यशैली पर उठा सवाल
संबलपुर। मंगलवार की अहले सुबह परमाणपुर में संचालित धनुयात्रा के दौरान गंभीर अघटन हो गया है। एक अनियंत्रित ट्रक सडक़ किनारे लगाए गए एक अस्थायी दुकानों को रौंदते हुए पार हो गया। इस विभत्स घटना में उन दुकानों में उपस्थित चार लोगों की मौत हो गई, तथा तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए है। मामले की खबर पाकर सासन पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहांपर वे जीवन एवं मौत के बीच संग्राम कर रहे हैं। मृतकों का नाम मोहम्मद सैयद (40 वर्ष), मोहम्मद तैयद (35 वर्ष), वकार आलम (30 वर्ष) एवं मोहम्मद दानीस (22) वर्ष बताया गया है। सभी मृतक संबलपुर शहर के सोनापाली एवं पेंसनपाड़ा के रहनेवाले थे। इस भीषण हादसे के बाद सोनापाली एवं पेंसनपाड़ा में मातम पसर गया है। सासन पुलिस ने दुर्घटना घटनेवाली ट्रक को जब्त करने समेत चालक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार परमाणपुर में पिछले कुछ दिनों धनुयात्रा महोत्सव चल रहा है। जिसे लेकर वहांपर मेला सा दृश्य बना हुआ है। संबलपुर समेत आसपास के छोटे व्यापारियों ने वहांपर सडक़ किनारे अपनी दुकान सजा रखा है। मंगलवार की सुबह किन्तु उनके लिए भीषण परेशानी लेकर सामने आएगी, उन्होंने यह नहीं सोचा था। मंगलवार की अहले सुबह संबलपुर से कोयला लेकर झारसुगुड़ा की ओर जा रही एक ट्रक परमाणपुर के पास अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते ट्रक ने चार दुकानों को रौंद डाला। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुआ, जो फिलहाल वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में जीवन एवं मौत के बीच संग्राम कर रहे हैं। इस घटना को लेकर परमाणपुर समेत पूरे संबलपुर मेें नाराजगी का माहौल बना हुआ है। लोग धनुयात्रा महोत्सव कमेटी को इस हादसे के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि आयोजकों ने किस आधार पर छोटे व्यापारियों को सडक़ किनारे दुकान सजाने की इजाजत दिया। यदि इजाजत दिया भी था तो उनके सुरक्षा की विशेष व्यवस्था क्यों नहीं की गई। फिलहाल सासन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जिसे भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। अहले सुबह हुए इस हृदयविदारक घटना के धनुयात्रा का जोश ठंडा हो गया है। लोगों में निराशा साफ देखी जा रही है।