-
ओलंपिक्स में 41 साल बाद भारतीय हाकी टीम ने दिया है देश को मेडल
-
वर्ष 2018 से ओडिशा है हाकी टीम का प्रायोजक
भुवनेश्वर. टोक्यो ओलंपिक्स में 41 साल के बाद भारतीय हाकी टीम की ऐतिहासिक विजय के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय हाकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. ब्रिलियंट इन ब्लू लिखकर भारतीय हाकी टीम की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की है. यहां उल्लेखनीय है कि पुरुष एवं महिला दोनों ही हाकी टीम का प्रायोजक ओडिशा है.
ओड़िशा भारतीय हाकी टीम का वर्ष 2018 से प्रायोजक है, केवल इतना ही नहीं, बल्कि देश में हाकी खेल के विकास में ओड़िशा का योगदान अतुलनीय है. ओडिशा में हाकी खेल के विकास का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुरुष हाकी टीम में उप कप्तान वीरेन्द्र लाकरा हैं, जबकि महिला हाकी टीम में दीप ग्रेस एक्का हैं. ओलंपिक्स में आज भारतीय हाकी टीम के पदक पदक जीतते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जगह जगह से बधाइयां मिल रही हैं. राजनीतिक क्षेत्र से लेकर मीडिया एवं खेल जगत से लोग ट्वीट कर भारतीय हाकी टीम के साथ ही नवीन पटनायक को अपनी शुभकामना दे रहे हैं.यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1980 में भारतीय हाकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी और फिर तब पहली बार भारतीय हाकी टीम ने ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता था.