-
सभी बच्चे औसत 85 फीसदी अंक के साथ हुए उत्तीर्ण, जबकि 40 फीसदी बच्चे 90 फीसदी अंक लाकर किये कमाल
-
99.4 प्रतिशत अंक अर्जितकर वैभव कुमार रहे स्कूल टापर, जबकि 99 प्रतिशत अंक लाकर यश खण्डेलवाल बने स्कूल के दूसरे टापर
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में कीट इण्टरनेशनल स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा. तीन अगस्त को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली की दसवीं कक्षा के घोषित नतीजों में एक तरफ जहां कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में औसत 85 फीसदी अंक के साथ हुए उत्तीर्ण हुए, वहीं 40 फीसदी बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जितकर उत्तीर्ण हुए. 99.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर वैभव कुमार स्कूल टापर रहे, जबकि 99 प्रतिशत अंक लाकर यश खण्डेलवाल स्कूल के दूसरे टापर बने. स्कूल की असाधारण कामयाबी से प्रसन्न होकर कीट-कीस-कीम्स तथा कीट इण्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्कूल के सीईओ डा मोनालिसा बल, प्राचार्य डा संजय सुआर, स्कूल के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, उनके मेधावी शिक्षकों और अभिभावकों को अपनी ओर से बधाई दी है. गौरतलब है कि स्कूल की दसवीं बोर्ड का रीजल्ट स्कूल आरंभ से ही प्रति वर्ष उल्लेखनीय रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

