भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1437 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें खुर्दा जिले में 409 नये पाजिटिव मिले हैं. कुल पाजिटिव मरीजों में संगरोध केंद्र से 832 तथा स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने के 605 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. अनुगूल जिले में 47, बालेश्वर जिले में 64, बरगड़ जिले में 8, भद्रक जिले में 47, बलांगीर जिले में 4, बौध जिले में 2, कटक जिले में 190, देवगढ़ जिले में 8, ढेंकानाल जिले में 21, गजपति जिले में 3, गंजाम जिले में 10, जगतसिंहपुर जिले में 86, जाजपुर जिले में 66, झारसुगुड़ा जिले में 5, कलाहांडी जिले में 6, कंधमाल जिले में 14, केंद्रापड़ा जिले में 41, केंदुझर जिले में 19, खुर्दा जिले में 409, कोरापुट जिले में 5, मालकानगिरि जिले में 7, मयूरभंज जिले में 40, नवरंगपुर जिले में 2, नयागढ़ जिले में 36, पुरी जिले में 146, रायगड़ा जिले में 11, संबलपुर जिले में 16, सोनपुर जिले में 13, सुंदरगढ़ जिले में 29 तथा स्टेट पूल जिले में 82 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 1899
अब तक कुल परीक्षण : 16097412
अब तक कुल पाजिटिव : 978705
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 956828
अब तक कुल सक्रिय मामले : 15858