भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पदोन्नति देने के लिए आवश्यक रीडेंसी पिरीयड को घटाया गया है. इससे राज्य के 63,303 शिक्षकों को पदोन्नति मिल सकेगी. इसके साथ ही उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न विषयों में शिक्षकों को पदों को भरा जा सकेगा. साथ ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रधान शिक्षकों के पदों को भी भरा जा सकेगा.
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इससे प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की कमी दूर होने के साथ साथ विद्यालय के प्रबंधन में भी सुधार होगा तथा शैक्षणिक परिवेश में भी उन्नति होगी.
इस प्रस्ताव के कार्यान्वयन द्वारा 5(ए) स्तर पर जो 29, 759 सहकारी शिक्षक हैं, वे 5(बी) स्तर को पदोन्नत होगें तथा 5(बी) स्तर पर जो 29,759 वरिष्ठ शिक्षक हैं, वे तत्काल लेवेल-4 को पदोन्नत होंगे. इसी तरह लेवेल -4 में जो 3785 प्रधान शिक्षक हैं वे सितंबर माह तक लेवेल -3 को पदोन्नत होंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेवेल 5(बी) में जो सहकारी शिक्षक हैं, उनका रेजीडेंसी पिरीयड को 1 साल से छह माह किया गया है तथा लेवेल-4 से लेवेल 3 को पदोन्नति के लिए रेजीडेंसी पिरीयड की सीमा को दा साल से एक साल किया गया है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पदोन्नति प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई दी तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों को सफल करने के लिए उनसे सहयोग की कामना की.