-
विभिन्न समाजिक संस्थाओं की महिला मंडल ने दिया सम्पत्ति मोड़ा को सहयोग का आश्वासन
-
बीजद में राज्य उपाध्यक्ष बनाये जाने पर समारोह के बीच सम्पत्ति मोड़ा की गयीं सम्मानित
-
विभिन्न समाजिक संस्थाओं की महिला मंडल ने नवीन पटनायक के प्रति जताया आभार
कटक. राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को आज आर्थिक राजधानी कटक शहर में आधी दुनिया का साथ मिला. आज यहां आयोजित एक सम्मान समारोह में विभिन्न समाजिक संस्थाओं की महिला शाखाओं की अध्यक्षों समेत समस्त पदाधिकारियों ने बीजू जनता दल को साथ देने का आश्वासन दिया है. इसके लिए बीजद महिला उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने संस्थाओं के प्रति आभार जताया.
मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी एवं कटक की विभिन्न संस्थाओं ने विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा को बीजू महिला जनता दल के राज्य उपाध्याय बनाए जाने पर सम्मान समरोह आयोजित किया था. कोरोना परिस्थति में सरकारी गाइडलाइन के मद्देनजर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. मातृशक्ति कॉर्डिनेटर नीलम साहा, अलका सिंघी की अध्यक्षता तथा संगीता करनानी एवं संतोष चांडक के मंच संचालन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. संतोष चांडक ने स्वागत भाषण में कहा कि ओडिशा राज्य की बीजू महिला जनता दल द्वारा सम्पत्ति मोड़ा को राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हम सभी उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं. कर्मठ समाजसेविका एवं रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली, हर जीव मात्र के सुख दुःख में सदैव वह साथ खड़ी रहतीं हैं एवं जरूरतमंदों की हर तरह की समस्याओं का समाधान करती हैं. उन्होंने मोड़ा की सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की.
नीलम साहा ने अपने व्यक्तवय में कहा कि कोरोना महामारी में सबसे अधिक आक्सीजन की जरूरत को देखते हुए सम्पत्ति मोड़ा ने तुरंत इस सेवा के लिए कटक की विभिन्न संस्थानों के आक्सीजन सेवा प्रभारी का एक ग्रुप बना दिया, जिससे जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब ये सेवा दी जा रही है. इस दौरान सभी ने मोड़ा को बीजू महिला जनता दल का राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं कटक के पूर्व विधायक देवाशीष सामांतराय के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उपस्थित सभी संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपने विचार रखते हुए सहयोग का आश्वासन दिया.
इस मौके पर मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक शाखा, माहेश्वरी महिला मंडल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा, गोपाल कृष्ण गोशाला महिला मंडल, अन्नपूर्णा गोशाला महिला मंडल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सीडीए शाखा, लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट, लायंस क्लब ऑफ कटक ग्रेटर लेडीज विंग, लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट सेंटेनियल, तेरापंथ महिला मंडल, कटक ज्ञानशाला, पीठापुर महिला समिति, गीत ज्ञान मंदिर अग्रवाल महिला समिति, कटक महिला सत्संग मंडल इत्यादि सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर सम्मनित किया एवं अपने विचार रखे. इस समारोह को आयोजित करने में कविता जैन, मंजू सिपानी, रश्मि मित्तल का पूर्ण सहयोग रहा.