भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1703 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 386 संक्रमित मिले हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 988 तथा स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वालों के 715 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 59, बालेश्वर जिले में 88, बरगड़ जिले में 6, भद्रक जिले में 70, बलांगीर जिले में 3, बौध जिले में 4, कटक जिले में 240, देवगढ़ जिले में 9, ढेंकानाल जिले में 52, गजपति जिले में 3, गंजाम जिले में 10, जगतसिंहपुर जिले में 51, जाजपुर जिले में 85, झारसुगुड़ा जिले में 5, कलाहांडी जिले में 12, कंधमाल जिले में 8, केंद्रापड़ा जिले में 149, केंदुझर जिले में 28, खुर्दा जिले में 386, कोरापुट जिले में 5, मालकानगिरि जिले में 4, मयूरभंज जिले में 62, नवरंगपुर जिले में 4, नयागढ़ जिले में 46, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 139, रायगड़ा जिले में 33, संबलपुर जिले में 15, सोनपुर जिले में 10, सुंदरगढ़ जिले में 43 तथा स्टेट पूल में 71 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 1969
अब तक कुल परीक्षण : 15797630
अब तक कुल पाजिटिव : 972517
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 949350
अब तक कुल मौत : 5,703
अब तक कुल सक्रिय मामले : 17411