मालकानगिरि. मालकानगिरि पुलिस ने एंटी-नारकोटिक्स ड्राइव के दौरान 722 किलो गांजा बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मालकानगिरि जिला पुलिस ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, ओआईसी मुदुलीपड़ा थाना, केकेबीके कन्हार के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया था. इस दौरान बोलेरो पिकअप और हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल से ले जाया जा रहे 722 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा जब्त किया गया तथा एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/MALKANGIRI-660x324.jpeg)