भवानीपाटना. चांचर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर आज दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. यह हादसा कार के चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुआ है. चालक के नियंत्रण खोने के कारण कार एक पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में
महिला और उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला भवानीपाटना से अपने गृहनगर टिटलागढ़ जा रही थी, तभी हादसा हुआ.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

