भुवनेश्वर. ओडिशा में कुल मिलाकर 65.12% सामान्य आबादी और 85.83 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों (एचसीडब्ल्यू) ने कोविद-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित की है. राष्ट्रव्यापी सीरो सर्वेक्षण के चौथे दौर के निष्कर्षों से इसका पता चला है. राष्ट्रव्यापी सीरो सर्वेक्षण का चौथा दौर इस साल जून महीने के तीसरे सप्ताह में ओडिशा के तीन जिलों रायगड़ा, गंजाम और कोरापुट में शुरू हुआ था. 1230 सामान्य आबादी और 311 एचसीडब्ल्यू के नमूने एकत्र किए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंजाम से लिये गए सैंपल में 70.9 फीसदी, रायगड़ा में 63 फीसदी और कोरापुट में 61.3 फीसदी सेरो पोसिटिविटी पाई गई.
हालांकि, जुलाई की शुरुआत से 23 जुलाई, 2021 को दैनिक मामलों में 1864 तक गिरावट देखने को मिली है, लेकिन खुर्दा, कटक, बालेश्वर और जाजपुर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, क्योंकि इन जिलों में दैनिक पाजिटिव मामले तीन अंकों में दर्ज हो रहा है.
ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, खुर्दा ने 23 जुलाई को सबसे अधिक 496 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही ओडिशा में एक्टिव केस 19013 तक पहुंच गए हैं.