-
राज्य अध्यक्ष ने पूर्णिया जिले में सचिव का पदभार सौंपा
-
नीलकमल ने पार्टी के आला नेताओं के प्रति जताया आभार
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/NIL-KAMAL-BENGANI-236x300.jpg)
पूर्णिया. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर तथा पूर्णिया जिले में सक्रिय समाजसेवा और व्यावसाय के जगत में अपना परचम लहरा रहे नीलकमल बेंगानी ने सक्रिय राजनीति में अपना कदम रख दिया है. अणुव्रत समिति, भुवनेश्वर के कार्यकारी अध्यक्ष नीलकमल बेंगानी ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ की है. उन्हें बिहार के पूर्णिया जिला में सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह जानकारी यहां पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. पार्टी के राज्य अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें यह पदभार सौंपी है. पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रसाद महतो ने इसकी सूचना देते हुए नीलकमल को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि नीलकमल बेंगानी के पार्टी से जुड़ने संगठन को मजबूती मिलेगी.
इधर, नीलकमल बेंगानी ने इसके लिए पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार, राज्य अध्यक्ष उमेश कुशवाहा तथा जिला अध्यक्ष प्रसाद महतो के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह संगठन के शीर्ष नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ग्रामीण स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को तेज करना होगा. गांव-गांव में पार्टी के सदस्यों को सक्रिय करने के साथ ही राज्य में नीतीश कुमार के द्वारा चलायी जा रही जनोपयोगी योजनाओं से अवगत कराने के लिए अभियान चलाया जायेगा, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके.