भुवनेश्वर. ओडिशा के भितरकनिका अभयारण्य व चिलिका झील में डाल्फिनों की गणना रविवार को शुरू हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलिका झील में डाल्फिन की गणना करने के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है. इन 18 टीमों के 133 अधिकारी इस गणना कार्य में लगे हैं. सुबह छह बजे इन टीमों ने गणना कार्य शुरू की है. इन टीमों में से 10 टीमें चिलिका झील के केन्द्रीय हिस्सें में गिनती कार्य में लगी हैं, जबकि शेष 8 टीमें बाहरी इलाकों में गिनती का काम कर रही हैं. चिलिका की तरह भितरकनिका अभयारण्य व गहीरमाथा में भी डाल्फिन की गिनती का कार्य चल रहा है. केन्द्रापड़ा जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिनती का काम पांच रेंज राजनगर, कनिका, महाकालपड़ा, गहीरमाथा व कुजंग में चल रहा है. इसके लिए आठ टीमें काम पर लगी हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
