Home / Odisha / चिलिका व भितरकनिका में डाल्फिन की गिनती शुरू

चिलिका व भितरकनिका में डाल्फिन की गिनती शुरू

भुवनेश्वर. ओडिशा के भितरकनिका अभयारण्य व चिलिका झील में डाल्फिनों की गणना रविवार को शुरू हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलिका झील में डाल्फिन की गणना करने के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है. इन 18 टीमों के 133 अधिकारी इस गणना कार्य में लगे हैं. सुबह छह बजे इन टीमों ने गणना कार्य शुरू की है. इन टीमों में से 10 टीमें चिलिका झील के केन्द्रीय हिस्सें में गिनती कार्य में लगी हैं, जबकि शेष 8 टीमें बाहरी इलाकों में गिनती का काम कर रही हैं. चिलिका की तरह भितरकनिका अभयारण्य व गहीरमाथा में भी डाल्फिन की गिनती का कार्य चल रहा है. केन्द्रापड़ा जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिनती का काम पांच रेंज राजनगर, कनिका, महाकालपड़ा, गहीरमाथा व कुजंग में चल रहा है. इसके लिए आठ टीमें काम पर लगी हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा के सरकारी स्कूलों का बदलेगा रंग

राज्य सरकार ने जारी किया नया निर्देश नए निर्माण और मरम्मत कार्यों में होगा नया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *