नयागढ़. जिले के इटामती थाना क्षेत्र के संखेई गांव में आज सुबह एक महिला और उसके तीन साल के बेटे का शव उसके कमरे में मिला.
मृतकों की पहचान मिलिमनी साहू और उनके बेटे आयुष्मान के रूप में हुई है. मिलिमनी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना इस घटना का कारण है.
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक पुलिसकर्मी ने कहा कि जां जारी है और हम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला की मौत आत्महत्या थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

