पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने बताया कि भगवान जगन्नाथ मंदिर के सभी आठ प्रमुख दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ाने में देरी हो सकती है, क्योंकि कुछ दरवाजों पर काम अगली रथयात्रा तक स्थगित होने की संभावना है. आज समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह जनकारी दी. उन्होंने बताया कि बेहरान द्वार पर चांदी की परत चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है, वहीं जयविजय द्वार, भोग मंडप द्वार और सतपहच द्वार का काम नीलाद्रि बीजे से पहले पूरा होने की संभावना है और शेष दरवाजों का काम अगली रथयात्रा तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
रथयात्रा के बाद भी श्रीमंदिर की रौशनी का काम जारी रहेगा. इसके अलावा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा जगमोहन, भोग मंडप और नाट मंडप की लेजर स्कैनिंग पूरी कर ली गई है.
मुख्य प्रशासक ने कहा कि तकनीकी और वैज्ञानिक अध्ययन के बाद कहां-कहां दरारें पड़ी हैं, यह स्पष्ट होने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.