भुवनेश्वर. सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से एक साथ महंगाई भत्ते (डीए) के तीन किस्त के साथ 28 प्रतिशत महंगाई सहायता (डीआर) प्रदान करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों के लिए मंहगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़कर 28 प्रतिशत कर दिया है. इसे एक जुलाई से लागू किया जाएग. यह एक स्वागतयोग्य कदम है. कोविद-19 महामारी को लेकर जनवरी, जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 से कर्मचारियों का डीए एवं डीआर राशि में वृद्धि नहीं की गई थी. उसी तरह राज्य सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनधारी इस समय 17 प्रतिशत डीए एवं महंगाई भत्ता ले रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी के समय बाजार दर में बेतहासा वृद्धि एवं चिकित्सा खर्चा में वृद्धि की वजह से थोड़ी सी पेंशन राशि में घर चलाने में दिक्कत हो रही है. इसलिए ओडिशा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सूर्यमणि त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन पंडा, सचिव डा प्रफुल्ल कुमार बराल, वित्त सचिव विजयकृष्ण मोहंती, संयुक्त सचिव कृष्णचन्द्र पाणिग्राही, संगठन सचिव नीलमोहन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शरतचन्द्र विश्वाल आदि कार्यकर्ताओं ने मांग की गई है कि राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सेवनिवृत्त कर्मचारियों को एकसाथ तीन किस्त महंगाई भत्ते (डीए) के साथ 28 प्रतिशत महंगाई सहायता (डीआर) प्रदान करें.
Check Also
ओलिवुड अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने की प्रेमी अनुराग पंडा से शादी
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय …