कटक. कटक की विशिष्ट समाजसेवी तथा बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा की अनवरत सिलसिलेवार सेवा कार्य जारी है. मोड़ा ने तुलसीपुर मठसाही में सत्तर ब्राह्मण परिवारों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. यहां कटक के पूर्व विधायक एवं बीजू जनता दल अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय के नेतृत्व में सूखा अनाज अरवा चावल, अरहर दाल, चीनी, चूड़ा, देशी घी, मास्क, डेटॉल साबुन, गमछे वितरित किया.
मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. सभी ब्राह्मणों को उत्तरी देकर सम्मानित किया गया. इस सम्पूर्ण कार्य को मुख्य रूप से बीजू जनता दल के वार्ड सभापति सत्यव्रत राणा की देख-रेख में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में श्याम सुन्दर मोड़ा, बीजू जनता दल की पूर्व कॉर्पोरेटर नमिता बारिक, तुलसीपुर मठसाही पंचायत सभापति प्रफुल्ल कुमार बेहरा, सचिव अशोक दलाई, बुनू बारिक, विजय कुमार साहू, रमेश कुमार मल्लिक, बीजू जनता दल के कर्मियों इत्यादि सभी ने उपस्थित रहकर पूरे वितरण कार्य में सहयोग किया. सभी ने अपने नेता देवाशीष सामंतराय एवं श्याम सुंदर मोड़ा का आभार व्यक्त किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

