-
सिर्फ बुधवार और शनिवार को लगेगा टीका
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 21 जुलाई से बुधवार और शनिवार को किया जाएगा. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने आज ट्विटर पर दी है. बीएमसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब गर्भवती महिलाएं कोविद-19 के टीके लगवा सकती हैं. वे अपने पास के किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपने तय समय के अनुसार टीका ले सकती हैं.
निगम द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण बुधवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.
इस श्रेणी के लिए नामित टीकाकरण स्थल में राजधानी अस्पताल और सभी सरकारी यूपीएचसी और यूसीएचसी टीकाकरण केंद्र शामिल हैं. बीएमसी ने जनता से अपील की है कि वे केंद्रों पर भीड़भाड़ न करें और वैलिड रजिस्ट्रेशन और आईडी कार्ड लेकर आएं.