कटक. अग्रवंशी द्वारा जून महीने से कटक में साप्ताहिक शटडॉउन के दौरान लोगों को खासकर अस्पतालों में मरीजों व उनके परिजनों को खाने-पीने की सामग्री ना मिलने परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हेल्प-ए-मील कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके तहत जून महीने से हर शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार के 500 पैकेट्स स्थानीय श्री राम चन्द्र भंज मेडिकल के परिसर में जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है. साथ ही करीब 100 खाद्य पैकेट्स जुझारू कार्यकर्ताओं द्वारा कटक शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूमकर जरूरतमंदों को दिया जा रहा है. रविवार को कार्यकर्ताओं द्वारा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार के 900 पैकेट्स स्थानीय श्री राम चन्द्र भंज मेडिकल के परिसर में जरूरतमंदों को वितरण जा रहा है. इसी तरह से 100 पैकेट्स जुझारू कार्यकर्ताओं द्वारा कटक शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है. अभी तक करीब 7000 खाद्य पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवंशी के सभी सदस्यों एवं सेवाभाव की सोच रखने वाले संदीप शर्मा, राजीव दास, सूरज शर्मा एवं मोहसिन खान का पूर्ण सहयोग रहा.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …