कटक. कोरोना काल में पिछले दो साल से विश्व प्रसिद्ध पुरी की रथयात्रा बिना भक्तों के आयोजित हो रही है. इसी कारण भक्त पुरी में भगवान के दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं एवं प्रसाद भी नहीं पा रहे हैं.
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने पिछले साल की तरह इस साल भी कार्यकर्ताओं के बीच भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कटक जिला बीजद सभापति व पूर्व विधायक देवाशीष समांतराय, कटक शहर के बीजद सभापति मधु साहू एवं कटक नगर निगम के पूर्व कॉर्पोरेटर एवं हेल्थ कमिटी के चेयरमैन रंजन विश्वाल आदि को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
इस मौके पर केंद्रापड़ा जिला के लिए महासचिव नियुक्त किये जाने पर मधु अग्रवाल अधिवक्ता को समेत उपरोक्त सभी अतिथियों को किशन मोदी, अध्यक्ष कटक मारवाड़ी समाज एवं हेमंत अग्रवाल महासचिव ने उपधोकन प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान वार्ड अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को संचालित करने में रमन बागड़िया, शरद सागंनेरिया, अनु कमानी, अनिल बाणपुरिया एवं मनोज उदयपुरिया सहित अन्य अनेक कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहायता प्रदान की. यह जानकारी अध्यक्ष, किशन मोदी, सचिव, हेमंत अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष, सुरेश भरालेवाला ने दी.